6) आदर्श पाठशाला, अमरावती में संपन्न वाचन प्रेरणा दिन समारोह का |लगभग 70 से 80 शब्दों में वृत्तांत लेखन कीजिए। (मार्च '19)
Answers
Explanation:
Aadarsh Pathshala Satara Mein sampann Vachan Prerna Din Samaroh ka Shabd lekhan kijiye
आदर्श पाठशाला, अमरावती में संपन्न वाचन प्रेरणा दिन समारोह का वृत्तांत लेखन
वृत्तांत लेखन 15 जून 2019 आदर्श पाठशाला, अमरावती में वाचन प्रेरणा दिन समारोह का आयोजन किया गया था| वाचन प्रेरणा का सामारोह पाठशाला के प्रांगण में किया गया था |वाचन प्रेरणा दिन समारोह सुबह 10 बजे से आरंभ हुआ था। इस समारोह में मुख्य अतिथि प्रसिद्ध राकेश कुमार थे।
इस आयोजन में हमारे पाठशाला वाचन प्रेरणा विभाग से कुछ लोगों को बुलाया था, जिन्होंने ने हमें जीवन में हमें सकारात्मक सोच रखने के बारे में बताया | पाठशाला में शिक्षा से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन किया था |
अंत में मुख्य अतिथि जी ने हमें पढ़ाई के बारे में बहुत कुछ समझाया | हमें महान व्यक्तियों के जीवन के बारे में बताया, जिन्होंने अपने जीवन में मेहनत करके आगे बढ़े है और अपना लक्ष्य प्राप्त किए है| पाठशाला के प्रधानाचार्य जी ने भी अंत में भाषण दिया और हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा दी|
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न►
प्रगति विद्यालय, अमरावती में मनाए गए हिंदी दिवस समारोह' का लगभग 70 से 80 शब्दों में वृत्तांत लेखन कीजिए।
https://brainly.in/question/14750299