Physics, asked by jangbahadurhardoi, 9 months ago

6 अगस्त को लिटिल भादरा में 4000 किलो वाट 9 अगस्त को सेट में लगभग 40 से 50 किलो नमक 2 परमाणु बम हिरोशिमा और नागासाकी पर गिराए गए जिन्हें प्रतिदिन पहुंचने में क्रमश 48 सेकंड में 52 सेकंड लगेगा करके बताइए दोनों कितनी ऊंचाई से गिरे वाइस में कौन सा बल कार्य था​

Answers

Answered by sankalpmahi122
2

Explanation:

6 अगस्त 1945 को अमेरिका ने हिरोशिमा और 9 अगस्त को नागासाकी पर एटम बम गिराया था। अमेरिकी हमले की प्लानिंग में पहले नागासाकी का नाम नहीं था। यह बम क्योटो शहर पर गिराया जाना था, लेकिन वॉर सेकेटरी हेनरी स्टिनसन ने यह प्लान बदलवा दिया। वजह थी- स्टिनसन ने प|ी के साथ क्योटो में हनीमून मनाया था और उनकी अपनी यादें उस शहर से जुड़ी थीं।

ऐसी ही रोचक जानकारियां स्टूडेंट्स को दी गईं मध्य प्रदेश विज्ञान सभा द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान दृष्टिकोण दिवस पर। हिरोशिमा-नागासाकी डे की याद में स्टूडेंट्स को एटम बम से हुए भयावह नुकसान के बारे में भी बताया गया। इस मौके पर मृतकों को याद करते हुए, अमन-चैन और भाईचारे के गीत गाए गए। कार्यक्रम मे लगभग 80 स्टूडेंट्स और मध्य प्रदेश विज्ञान सभा से सुनील धनगर, सौरभ श्रीवास्तव और अन्य टीचर्स मौजूद थे। मध्य प्रदेश विज्ञान सभा से साइंस कम्युनिकेटर आशीष पारे ने इस भयावह बम दुर्घटना के बारे मे बताया कि आज हिरोशिमा और नागासाकी दोनों रेडियो एक्टिव फ्री शहर हैं, क्योंकि बम जमीन से करीब 100 फीट ऊपर फटे थे। जमीन पर इम्पैक्ट होता तो नुकसान कहीं ज्यादा होता।

Similar questions