Hindi, asked by savitanistane05, 5 months ago

6 ऐसे शब्द जो हमेशा एक वचन ही रहते हैं

6 ऐसे शब्द जो हमेशा बहुवचन ही रहते हो ​

Answers

Answered by smita1230
8

Answer:

कुछ शब्दों के रूप ‘एकवचन’ और‘बहुवचन’ दोनो में समान होते हैं। जैसे राजा - राजा, नेता - नेता

एकवचन के स्थान पर बहुवचन का प्रयोग :

(क) आदर के लिए भी बहुवचन का प्रयोग होता है। जैसे- गुरुजी आज नहीं आये।

(ख) बड़प्पन दर्शाने के लिए कुछ लोग वह के स्थान पर वे और मैं के स्थान हम का प्रयोग करते हैं

जैसे- आज गुरुजी आए तो वे प्रसन्न दिखाई दे रहे थे।

(ग) केश, रोम, अश्रु, प्राण, दर्शन, लोग, दर्शक, समाचार, दाम, होश, भाग्य आदि ऐसे शब्द हैं जिनका प्रयोग बहुधा बहुवचन में ही होता है। जैसे- तुम्हारे केश बड़े सुन्दर हैं, लोग कहते हैं

बहुवचन के स्थान पर एकवचन का प्रयोग :

(क) तू एकवचन है जिसका बहुवचन है तुम किन्तु सभ्य लोग आजकल लोक-व्यवहार में एकवचन के लिए तुम का ही प्रयोग करते हैं जैसे- मित्र, तुम कब आए।बहुवचन के स्थान पर एकवचन का प्रयोग :

(ख) वर्ग, वृंद, दल, गण, जाति आदि शब्द अनेकता को प्रकट करने वाले हैं, किन्तु इनका व्यवहार एकवचन के समान होता है। जैसे- सैनिक दल शत्रु का दमन कर रहा है, स्त्री जाति संघर्ष कर रही है।

(ग) जातिवाचक शब्दों का प्रयोग एकवचन में किया जा सकता है। जैसे - सोना बहुमूल्य वस्तु है, मुंबई का आम स्वादिष्ट होता है

Explanation:

Hope it helps you.

Similar questions