6 अप्रैल, 1858 को अंग्रेज सेनापति ह्यू रोज़ ने_______पर कब्ज़ा कर लिया।
Answers
Answered by
2
Answer:
विजयपुर
Explanation:
राघौगढ़ तहसील व नगरपालिका परिषद राघौगढ़- विजयपुर के वार्ड 16 के तहत आने वाले विजयपुर गांव की पहाड़ी पर सन 1858 में तात्या टोपे का अंग्रेजों की सेना से भिड़ंत हुई थी। जहां 5 सितंबर 1858 को तात्या टोपे ने अंग्रेजी सेना को हराया था। इसमें अंग्रेजी फौज के सेनापति जनरल- 2 लेफ्टिनेंट अलेक्ट जेंडर फारवर्ड को भी इसी पहाड़ी पर मार दिया था। बाद में वह उनकी सेना के साथ जंगल के रास्ते आगे रवाना हो गए थे। इसके बाद जंगल के रास्ते आगे रवाना हो गए थे। अगले पड़ाव में वह ईसागढ़ जिले के (वर्तमान गुना जिले के) पाड़ौन में राजा के यहां 18 अप्रैल 1859 को रात में सोते समय मित्रघात से अंग्रेजी फौज ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।
Similar questions
Social Sciences,
2 months ago
Hindi,
4 months ago
English,
10 months ago
Computer Science,
10 months ago