6. अपने मुहल्ले में 'जल संकट' से उत्पन्न कठिनाइयों का वर्णन करते हुए दैनिक पत्र के संपादक को एक
पत्र लिखिए।
Answers
Answer:
अपने मुहल्ले में 'जल संकट' से उत्पन्न कठिनाइयों का वर्णन करते हुए दैनिक पत्र के संपादक को एक
पत्र लिखिए।
सेवा में ,
श्रीमान संपादक महोदय
दैनिक जागरण , भागलपुर
विषय : जल संकट से उत्पन्न कठिनाइयों का वर्णन कराने हेतु संपादक को पत्र
महाशय
सविनय निवेदन है कि मैं भागलपुर काहे का स्थानीय निवासी हूं । दरअसल मैं इस पत्र के माध्यम से बताना चाहता हूं कि हमारे मोहल्ले में जल संकट इतना ज्यादा होते जा रहा है कि इसकी कोई गाणना नहीं है । सभी जल स्रोत सूख चुके हैं नदियां , तालाब , झरने सब के सब सूख गए हैं । सरकार ने जो सप्लायर पानी दिया था वह भी बहुत कम आता है । हमारे यहां जल संकट की भरमार है । पिछले दिन एक इंसान की मृत्यु हो गई , जान ना मिलने के कारण । अगर ऐसे ही चलता रहा तो हमारा गांव कहां जाएगा या कुछ निश्चित नहीं है ।
अतः श्रीमान आप से निवेदन है कि कृपया इस विषय को पत्रिका में छापे पर इस पर विचार करें । हमारे इस जल संकट से हमें निवारण देने की कोशिश करें । इसके लिए हम आपका सदा आभारी रहेंगे ।
भवदीय
रामलाल त्रिपाठी
Answer:
सेवा में ,
श्रीमान संपादक महोदय
दैनिक जागरण , गुरुग्राम
विषय : जल संकट से उत्पन्न कठिनाइयों का वर्णन कराने हेतु संपादक को पत्र
महाशय
सविनय निवेदन है कि मैं भागलपुर काहे का स्थानीय निवासी हूं । दरअसल मैं इस पत्र के माध्यम से बताना चाहता हूं कि हमारे मोहल्ले में जल संकट इतना ज्यादा होते जा रहा है कि इसकी कोई गाणना नहीं है । सभी जल स्रोत सूख चुके हैं नदियां , तालाब , झरने सब के सब सूख गए हैं । सरकार ने जो सप्लायर पानी दिया था वह भी बहुत कम आता है । हमारे यहां जल संकट की भरमार है । पिछले दिन एक इंसान की मृत्यु हो गई , जान ना मिलने के कारण । अगर ऐसे ही चलता रहा तो हमारा गांव कहां जाएगा या कुछ निश्चित नहीं है ।
अतः श्रीमान आप से निवेदन है कि कृपया इस विषय को पत्रिका में छापे पर इस पर विचार करें । हमारे इस जल संकट से हमें निवारण देने की कोशिश करें । इसके लिए हम आपका सदा आभारी रहेंगे ।
भवदीय
गुलाब सिंह