Hindi, asked by manasviverma55, 27 days ago


6. बड़े भाई साहब ने जिंदगी के अनुभव और किताबी ज्ञान में से किसे और क्यों महत्त्वपूर्ण कहा है।

Answers

Answered by Anonymous
61

Explanation:

बड़े भाई साहब ने जिंदगी के अनुभव और किताबी ज्ञान में से जिंदगी के अनुभव को महत्वपूर्ण कहा हैं क्योंकि किताबी ज्ञान से केवल हमे जानकारी ही मिल सकती हैं। लेकिन जिदंगी की मुसीबतों का सामना करने के लिए, विभिन्न प्रकार की परिस्थितियों से लड़ने के लिए अनुभव ही काम आता हैं इसलिए दुनियादारी केवल अनुभव से ही आती है।

Answered by suman5420
1

बड़े भाई साहब जिंदगी के अनुभव को किताबी ज्ञान से अधिक महत्त्वपूर्ण समझते थे। उनके अनुसार किताबी ज्ञान तो कोई भी प्राप्त कर सकता है परन्तु असल ज्ञान तो अनुभवों से प्राप्त होता है कि हमने कितने जीवन मूल्यों को समझा, जीवन की सार्थकता, जीवन का उद्देश्य, सामाजिक कर्तव्य के प्रति जागरूकता की समझ को हासिल किया।

Similar questions