6. बड़े घर की बेटी (प्रेमचंद)सम्मिलित कुटुंब के संबंध में श्री कृष्ण के क्या विचार थे
Answers
दोस्तो आज की पोस्ट में मुंशी प्रेमचंद जी के द्वारा लिखी गयी चर्चित कहानी बड़े घर की बेटी के महत्त्वपूर्ण प्रश्नोतरी को पढेंगे ,जो कि आपकी परीक्षा के लिए उपयोगी साबित होंगे ।
कहानी में प्रेमचन्द ने बहू के कर्तव्य व उसकी जिम्मेदारियों के बारे में चर्चा की है। बेटी बङे घर की हो या छोटे घर की। बहू बन कर जिस घर में जाती है उस घर को टूटने से बचाये रखने की जिम्मेदारी होती है उसकी। दो भाइयों में जरा सी बात पर झगङा हो गया।
बङे घर की बेटी(Bade ghar ki Beti)प्रेमचन्द
बङी भाभी का अपमान करने वाले छोटे भाई को बङे भाई ने घर से निकल जाने को कह दिया। छोटे भाई ने भूल स्वीकार करते हुए क्षमा माँग ली। घर के बिखरने की स्थिति में भाभी के विवेकपूर्ण कदम से ही घर-परिवार बिखरने से बचा। लोगों को ताली बजाने का अवसर ही नहीं मिला।
Bade Ghar ki Beti
1. भैंस का दो सेर ताजा दूध सवेरे उठकर कौन पी जाता था –
⇒ लालबिहारी सिंह
2. बेनीमाधव सिंह किस गाँव के जमींदार और नम्बरदार थे ?
⇒ गौरीपुर
3. लालबिहारी फूट-फूट कर रोने लगा था –
⇒ गलती के अहसास से
4. बेनीमाधव सिंह के बङे बेटे का नाम था ?
⇒ श्रीकंठ सिंह
5. ’’वह बङे घर की बेटी है, तो हम भी कोई कुर्मी-कहार नहीं हैं।’’ लालबिहारी के इस कथन में कौन-सा मनोभाव व्यक्त हुआ है –
⇒ अहम्
6. कथाकार के अनुसार शाम-सवेरे किसके कमरे से प्रातः खरल की सुरीली कर्ण मुधर ध्वनि सुनाई दिया करती थी ?
⇒ श्रीकण्ठ के कमरे से
7. ’’मैं ईश्वर को साक्षी देकर कहती हूँ कि तुम्हारी ओेर से मेरे मन में तनिक भी मैल नहीं।’’ यह वाक्य आनन्दी के किस भाव को व्यक्त करता है –
⇒ पश्चाताप का भाव
8. लेखक के अनुसार गौरीपुर में रामलीला के जन्मदाता कौन थें ?
⇒ श्रीकण्ठ सिंह
9. बेनीमाधव सिंह अपनी आधी से अधिक सम्पत्ति भेंट कर चुके थे –
⇒ वकीलों को
हिंदी साहित्य वस्तुनिष्ठ प्रश्न
10. अंग्रेजी सामाजिक प्रथाओं की निंदा और तिरस्कार कौन किया करता था ?
⇒ श्रीकण्ठ
11. गौरीपुर में रामलीला के वही जन्मदाता थे –
⇒ श्रीकण्ठ सिंह
12. श्रीकण्ठ जाति और देश दोनों के लिए किसे हानिकारक समझते थें ?
⇒ स्त्रियों को कुटुम्ब में मिल-जुलकर रहने में अरूचि को
13. ’’………. इससे ठाकुर भूपसिंह उससे बहुत प्यार करते थे।’’ भूपसिंह अपनी पुत्री आनंदी से अधिक प्यार क्यों करते थे-
⇒ वह अधिक रूपवती और गुणवती थी
हिंदी साहित्य क्विज
14. प्रस्तुत कहानी ’बङे घर की बेटी’ में किस पात्र को सम्मिलित कुटुंब का एक-मात्र उपासक माना गया हैं ?
⇒ श्रीकण्ठ को
15. श्रीकंठ पहली बार भूपसिंह के घर गये थे –
⇒ नागरी-प्रचार का चंदा लेने
16. श्रीकण्ठ का छोटा भाई लाल बिहारी अपनी भाभी के पास पकाने के लिए क्या लेकर आया था ?
⇒ दो चिङिया
17. ’’स्त्री गालियाँ सह लेती है, मार भी सह लेती हैं पर…….’’, प्रेमचंद के अनुसार क्या सहन नहीं कर पाती है –
⇒ मायके की निन्दा
18. ’’वह होते तो आज इसका मजा चखाते।’’ उपर्युक्त कथन में वह सर्वनाम किसके लिए उपयुक्त हुआ हैं ?
⇒ श्रीकण्ठ सिंह के लिए
19. ’स्त्री का बल और साहस, मान और मर्यादा पति तक है।’ उपर्युक्त कथन किसका हैं ?
⇒ लेखक का
20. लाल बिहारी और उसकी भावज (भाभी ) के बीच झगङे की घटना किस दिन हुई ?
⇒ बहृस्पतिवार
21. ’’वह बङे घर की बेटी है तो हम भी कोई ऐसे वैसे नहीं’’।
Explanation:
दोनो भाई यो को गले मिलने को पुलकित हो गया था