Hindi, asked by thambia626, 7 months ago

6.डॉ. अब्दुल कलाम ने काँच के टुकड़े लगाने की अनुमति क्यों नहीं दी?​

Answers

Answered by manjeet1217
1

Explanation:

DRDO की दीवारों पर कांच लगाने से मना किया

डॉ कलाम कितने संवेदनशील थे…इसका वाकया DRDO में उनके साथ काम कर चुके लोग बताते हैं. 1982 में वो DRDO यानी भारतीय रक्षा अनुसंधान एवं विकास संस्थान में डायरेक्टर बनकर आए थे. DRDO की सुरक्षा को और पुख्ता करने की बात उठी. उसकी चारदीवारी पर कांच के टुकड़े लगाने का प्रस्ताव भी आया. लेकिन कलाम ने इसकी सहमति नहीं दी. उनका कहना था कि चारदीवारी पर कांच के टुकड़े लगे..तो उस पर पक्षी नहीं बैठ पाएंगे और उनके घायल होने की आशंका भी बढ़ जाएगी. उनकी इस सोच का नतीजा था कि DRDO की दीवारों पर कांच के टुकड़े नहीं लगे.

Answered by mukeshn77
3

Answer:

कलाम अपने घर के बाउंडरी पर कांच के टुकड़े लगाने के साफ़ खिलाफ थे! वे कहते थे इससे पक्षियों को हानि पहुँच सकती है!

Similar questions