History, asked by agrawalgamingtechnic, 7 days ago

6. फ्रांस में प्रथम उदारवादी विद्रोह कब हुआ था? (क) 1789 (ख) 1810 (ग) 1848 (घ) 1830​

Answers

Answered by jevinsakariya5
0

1848सन १८४८ में पूरे यूरोप में क्रान्ति की तरंग छायी हुई थी। १८४८ की फ्रांस की क्रान्ति के फलस्वरूप ओर्लियन राजतन्त्र (१८३०-४८) का अन्त हुआ तथा द्वितीय फ्रांसीसी गणतंत्र की स्थापना हुई।

Answered by shishir303
0

सही विकल्प होगा...

✔ (घ) 1830​

स्पष्टीकरण ⦂

फ्रांस में प्रथम उदारवादी विद्रोह 1830 में हुआ था।

फ्रांस में प्रथम उदारवादी विद्रोह 1830 में हुआ, जिसमें उस समय के तत्कालीन राजा व्रूबो को उदारवादी क्रांतिकारियों ने सिंहासन से बेदखल करके सत्ता से बाहर कर दिया और एक संवैधानिक राजस्थान की स्थापना हुई।

यूरोप में उस समय जैसे-जैसे रूढ़िवादी व्यवस्थाओं में अपनी ताकत को मजबूत करना शुरू किया, उनके विरोध के अन्य क्षेत्र में उदारवादी और राष्ट्रवादी क्रांति के रूप में उभरने लगे। जर्मनी, इटली, पोलैंड, आयरलैंड क्षेत्रों में होने वाली क्रांतियों में उदारवादी राष्ट्रवादी नेताओं ने किया जो शिक्षित मध्यम वर्ग की विशिष्ट लोग होते थे। इन नेताओं में प्रोफेसर, अध्यापक, व्यापारी आदि सभी शामिल थे ।

#SPJ3

Similar questions