Hindi, asked by mdfaiyaz16974, 7 months ago

6. ईदगाह गाँव से कितनी दूर था ? *

1.पाँच कोस

2.दो कोस

3.चार कोस

4.तीन कोस

Answers

Answered by shishir303
0

सही जवाब है...

4. तीन कोस

स्पष्टीकरण:

‘ईदगाह’ कहानी में ‘ईदगाह’ गाँव से 3 कोस दूर थी।

‘ईदगाह’ कहानी प्रेमचंद द्वारा लिखी गई एक संवेदनशील कहानी है। यह कहानी एक अनाथ बालक हामिद और उसकी दादी अमीना के इर्द-गिर्द घूमती है। अनाथ हामिद के माता-पिता नहीं हैं और उसकी दादी ही उसका पालन पोषण करती है। वह लोग बड़े अत्यंत निर्धन हैं। ईद के अवसर पर हामिद मेले में ईदगाह जाता है। उसे अपनी दादी से जो थोड़े से पैसे मिले है, उनका वह ऐसा सदुपयोग करता है, जिससे ऐसा लगता है कि हामिद कोई आठ वर्षीय बालक नही बल्कि एक परिपक्व व्यक्ति है। वहाँ वह अन्य बच्चों की तरह खिलौने ना खरीद कर अपनी दादी के लिए एक चिमटा खरीदा है, क्योंकि उसकी दादी के हाथ रोटी बनाते समय चिमटे के अभाव में जल जाते हैं। इस तरह हामिद ने अपनी उम्र से अधिक संवेदनशीलता दिखाते हुए एक परिपक्व व्यक्ति की सोच का परिचय दिया और अपनी दादी के प्रति अपनी प्रेम और फिक्र को जताया।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

ईदगाह कहानी में बाल मनोविज्ञान का विश्लेषण कीजिए।

https://brainly.in/question/6975045

═══════════════════════════════════════════

हामिद के चरित्र कि कोई तीन विशेषताएं बताइए?

https://brainly.in/question/11268930

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by bhatiamona
0

गाँव ईदगाह से कितनी दूर था ? *

इसका सही जबाव है:

4.तीन कोस

ईदगाह गाँव से कितनी तीन कोस दूर था|

ईदगाह' भारत के महान कहानीकार मुंशी प्रेमचंद की एक कहानी द्वारा लिखी गई  है। यह कहानी एक लड़के के प्रति दादी के लिए प्यार और भावना की है |

हामिद, 4 साल का, एक बहुत गरीब लड़का है। वह अपनी दादी (दादी) अमीना के साथ रहता है। हामिद ने अपने माता-पिता को तब खो दिया था जब वह एक शिशु था। उनकी वृद्ध दादी, अमीना, दूसरों के लिए सुई का काम करके अपनी दैनिक जरूरतों को पूरा करती हैं।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/3443400

आ) 'ईदगाह' कहानी का सारांश अपने शब्दों में लिखिए|

Hindi Class X SCERT Telangana Ch 2

Similar questions