Hindi, asked by kajalkumarikaja758, 2 days ago

6. इन प्रश्नों के उत्तर चार या चार से अधिक वाक्यों में लिखिए- (क) कविता में महान व्यक्तित्वों के किन-किन प्रसिद्ध कार्यों का वर्णन है ? लिखि (ख) ससंदर्भ भावार्थ लिखिए- (i) दृढ़ करके मस्तिष्क मनस्वी बनकर, वीर कहाना होगा, पूर्ण-ज्ञान सर्वेश-चरण पर जीवन-पुष्प चढ़ाना होगा। यह स्वार्थी संसार एक दिन बने हमीं से जब परमार्थी, तब हम कहीं कहा सकते हैं सच्चे भारतीय विद्यार्थी। (ii) भारतीय सागर को बढ़कर नित्य मुदित करने वाले हों, भारतीय निंदक-समूह अविलंब क्षुब्ध करने वाले हों। परिवर्तन करने वाले. देव-भारती के आज्ञार्थी, निस्संदेह कहा सकते, ऐसे भारतीय विद्यार्थी।। भाव चिंतन कल्प 4 सोनाक thanks for making me brainlest​

Answers

Answered by shalinisolanki799
0

Answer:

समीर एक को अंग्रेजी ज्यादा अच्छी आती है, वहीं समीर दो हिंदी बोलता है।

समीर एक हिंदू है, वहीं समीर दो मुसलमान है।

समीर एक ने स्कूल में पढ़ाई की थी जबकि समीर दो को स्कूल जाने का मौका मिला ही नहीं। वह अखबार बेचता था।दोनों की भाषाएँ अलग थी फिर भी दोनों ने एक-दूसरे से बात की, क्योंकि उनके लिए बात करना महत्त्वपूर्ण था। दोनों की धार्मिक व सांस्कृतिक पृष्ठभूमियाँ भी अलग थीं, फिर भी दोनों ने दोस्ती की, क्योंकि दोनों दोस्ती करना चाहते थे। इस प्रकार ये अंतर उन्हें दोस्त बनने से नहीं रोक पाए।

Explanation:

please mark as brainlist and like me answer and follow me

Similar questions