Social Sciences, asked by hasanmohd97212, 7 months ago

6 इनमे से किस मृदा को रेगर मृदा क नाम से जाना जाता है

Answers

Answered by deepesh735555
1

Explanation:

इस मिट्टी को रेगुर मिट्टी के नाम से भी जाना जाता है. > काली मिट्टी कपास की खेती के लिए सबसे ज्यादा उपयुक्त होती है इसलिए इसे काली कपास की मिट्टी यानी ब्लैक कॉटन सॉइल भी कहा जाता है.

Answered by shishir303
0

किस मृदा को रेगर मृदा के नाम से जाना जाता है?

​काली मिट्टी को रेगुर मृदा के नाम से भी जाना जाता है।

काली मिट्टी का निर्माण बेसाल्टिक चट्टानों के अपक्षय के कारण होता है। काली मिट्टी भारत की स्थानीय मिट्टी से बिल्कुल अलग दिखाई देती है। ये काले रंग की मिट्टी होती है, इसी कारण इसे काली मिट्टी कहा जाता है। इसी मिट्टी का एक अन्य ना 'रेगुर मृदा' भी है।

  • इस मिट्टी में नाइट्रोजन, पोटाश और ह्यूमस की मात्रा कम होती है। यह मिट्टी कपास की खेती के लिए बेहद उपयुक्त होती है। यह मिट्टी मुख्यतः दक्कन के पठार आदि में पाई जाती है।
  • इस मिट्टी का रंग काला होता है। इसे इसी कारण से काली मिट्टी या रेगुर मृदा के नाम से जाना जाता है।
Similar questions