Hindi, asked by aafreen8451, 7 months ago

6
जन्म लिया इस धरती पर खून से कर्ज़ चुका देंगे,
मिट्टी से करें तिलक, तिरंगे को कफ़न बना लेंगे। is pankti ka Bhavarth likho??​

Answers

Answered by abhishek8832
0

इन पंक्तियों से पता चलता है कि जो कमी है वह राष्ट्रवादी है और अपने देश से बहुत प्यार करते हैं उन्हें देश प्रेमी भी कह सकते हैं उनकी शक्तियों का अर्थ है कि उन्होंने इस धरती भारत देश की धरती पर जन्म लिया है और उन्हें बहुत गर्व महसूस हो रहा है कि इस धरती पर बहुत ही बलिदान देने वाले पैदा हुए हैं और अपने नाम को अमर कर गए हैं और कभी कहते हैं कि वह अपने खून से इस देश का कर्ज चुका देंगे जो उन्होंने इस माटी पर रह कर लिया है और उन्होंने कहा है कि देश की मिट्टी से वह खुद का तिलक करेंगे और देश का जो राष्ट्रीय ध्वज है उसको अपना कफन बना लेंगे

Similar questions