Hindi, asked by bhartimevada8117, 6 months ago

6 कोई
वाक्य में प्रयुक्त होने के बाद शब्द कोई ना
अवश्य करता है।
A
प्रत्यया
B
प्रकार्य
C
कारका
D
उपरोक्त सभी​

Answers

Answered by vimalsain2555
2

Answer:

b is this question answer ok

Answered by Sanav1106
0

B.) प्रकार्य

  • वाक्य में प्रयुक्त होने के बाद शब्द कोई प्रकार्य अवश्य करता है।
  • प्रकार्य के आधार पर ही यह तय किया जाता है कि वह कौन-सा अंश 'पद' है।
  • 'पद' वाक्य का वह भाग है जिसमें सार्थक शब्द का प्रयोग किया जाता है।
  • लेकिन जब इन शब्दों का वाक्य में प्रयोग किया जाता है। वे जिस शब्द का उपयोग करते हैं उसका रूप बदल देते हैं।
  • हिंदी भाषा में हमारे पास 5 प्रकार पद हैं l
  • सर्वनाम , विशेषण ,संज्ञा , क्रिया तथा अव्यय ।
  • जब दो या दो से अधिक व्यंजन एक साथ आते हैं तो एक शब्द का निर्माण होता हैं l
  • जब ऐसे सभी शब्दों का प्रयोग वाक्यों में भिन्न-भिन्न रूपों में किया जाता है तो उस शब्द को पद कहा जाता है।

#SPJ2

Similar questions