6
काका मैं आगे पढ़ना चाहता हूँ,” बालक के स्वर में दृढ़ता थी। पिता ने क्षण भर उसकी
ओर देखकर कहा, “यदि तुम शहर चले जाओगे तो खेत के काम-काज में मेरा हाथ कौन बँटाएगा?"
पिता के उत्तर से बालक उदास हो गया। उसने साहस बटोरकर कहा, “मैं छुट्टियों में घर आकर
खेत का काम-काज देख लिया करूँगा।'
नहीं-नहीं, तुम्हारे दोनों भाइयों-सोमा और नरसी-से मुझे बहुत आशाएँ हैं। छोटे काशी को भी
मैं
पढ़ाना चाहता हूँ। बड़ा विट्ठल मुंबई में पढ़ रहा है," पिता ने समझाते हुए कहा।
पिता का उत्तर सुनकर बालक ने कहा, "मैं आपका आज्ञाकारी पुत्र हूँ। मैं पढ़-लिखकर कुछ
बनना चाहता हूँ। कोई भी बाधा मुझे आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती। कृपया आप मुझे पढ़ने की
अनुमति दे दीजिए।" बालक का स्वर और विचार सुनकर पिता ने सिर हिलाकर उसे आगे पढ़ने
की अनुमति दे दी।
Answers
Answered by
0
Answer:
please tell the question English
Explanation:
mm ... .. ,। ,fhjujfjgggf
Answered by
0
Answer:
lesson explanation please
Similar questions