6. (क) निम्नलिखित समस्त पदों का विग्रह करते हुए समास का नाम लिखिए :-
(i) स्वर्गगत
(ii) पंचतंत्र
(ख) निम्नलिखित विग्रह का समस्तपद बनाकर समास का नाम लिखिए :-
पीतांबर
7. निम्नलिखित वाक्यों को निर्देशानुसार कीजिए :-
(क) (i) सूरज निकल आया है और तुम अभी तक नहीं उठे ।(सरल वाक्य में बदलिए)
(ii) मैंने एक बहुत बीमार आदमी देखा।(मिश्र वाक्य में बदलिए)
(ख) अर्थ के आधार पर वाक्य-भेद बताइए :-
यदि तुम मेहनत करती तो तुम्हारे अच्छे अंक आते ।
Answers
Answered by
0
क) I)स्वर्गगत -- स्वर्ग को गया हुआ(तत्पुरुष समास)
ii) पंचतंत्र-- पाँच तंत्रो का समूह (द्विगु समास)
ख)पीतांबर -पीत हैअम्बर जिसका अर्थात् 'कृष्ण' तत्पुरुष समास
7. क) I) उठो सरज निकल आया है
ii) मैंने एक व्यक्ति को देखा जो बहुत बीमार था।
ख) संकेतवाचक
Similar questions