Social Sciences, asked by naglemahendra9, 4 months ago

(6)
कृपया घर में यह प्रयोग करके देखिये और अपने अवकलोकन सारणी में लिखिये-
प्रयोग
अवलोकन
ऐसा क्यों हुआ
(1) संतरे (बिना छिले) का पानी
की बाल्टी में तैरना
(2) छिला हुआ संतरे का पानी में तैरना
(3) नींबू का पानी में तैरना
(4) सेवफल का पानी में तैरना​

Answers

Answered by shishir303
0

निम्नलिखित अवलोकन के परिणाम इस प्रकार होगा...

(1) संतरे (बिना छिले) का पानी  की बाल्टी में तैरना

➲ बिना छिला संतरा पानी की बाल्टी में इसलिए तैरने लगता है, क्योंकि वह अपने भार के से कम पानी हटाता है, इस कारण वह पानी पर तैरता है। कोई वस्तु पानी में डालने पर जब अपने भार से कम पानी हटाती है तो वह पानी में डूब जाती है, यदि वह अपने भार से अधिक पानी हटाती है, तो वह पानी पर तैरती रहती है।  

(2) छिला हुआ संतरे का पानी में तैरना

➲ छिला हुआ संतरे का पानी में तैरना भी इसी कारण होता है, क्योंकि वह अपने भार से कम पानी हटाता है, जिस कारण वह पानी में तैरता रहता है। कोई वस्तु पानी में डालने पर जब अपने भार से कम पानी हटाती है तो वह पानी में डूब जाती है, यदि वह अपने भार से अधिक पानी हटाती है, तो वह पानी पर तैरती रहती है।  

(3) नींबू का पानी में तैरना

➲  नींबू पानी में इसी कारण तैरता है क्योंकि वह अपने भार से कम पानी हटाता है। कोई वस्तु पानी में डालने पर जब अपने भार से कम पानी हटाती है तो वह पानी में डूब जाती है, यदि वह अपने भार से अधिक पानी हटाती है, तो वह पानी पर तैरती रहती है।  

(4) सेवफल का पानी में तैरना​

➲ सेवफल भी पानी में अपने भार से कम पानी हटाने के कारण पानी पर तैरता रहता है।कोई वस्तु पानी में डालने पर जब अपने भार से कम पानी हटाती है, तो वह पानी में डूब जाती है, यदि वह अपने भार से अधिक पानी हटाती है, तो वह पानी पर तैरती रहती है।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions