6. क्षेत्रवाद के दो रूप बताएं |
7. त्रिशंकु संसद से आपका क्या अभिप्राय
8. राजग पर नोट लिखें ।
9. LPG से आप क्या समझते हैं ?
10. गुजरात दंगों पर नोट लिखें ।
11. गुटनिरपेक्षता से क्या अभिप्राय: है ?
12. चतुर्थ विश्व किसे कहा जाता है ?
Answers
Answer:
See this
Explanation:
6.किसी क्षेत्र द्वारा भारतीय संघ से संबंध विच्छेद करने की मांग द्वारा ।
एक निश्चित क्षेत्र को पृथक राज्य बनाने की मांग द्वारा ।
7.सरकार की द्वि-दलीय संसदीय प्रणाली में एक त्रिशंकु संसद तब बनती है जब किसी भी प्रमुख राजनीतिक दल (या सहयोगी पार्टियों के समूह) को सीटों की संख्या के अनुसार संसद (विधानसभा) में पूर्ण बहुमत प्राप्त नहीं होता है। ... इसे कभी-कभार संतुलित संसद या बिना किसी नियंत्रण वाली विधायिका भी कहा जाता है।
8.राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन या एनडीए या राजग (अंग्रेजी: National Democratic Alliance NDA) भारत में एक राजनीतिक गठबंधन है। इसका नेतृत्व भारतीय जनता पार्टी करती है। इसके गठन के समय इसके १३ सदस्य थे। ... इसके नेता, नरेंद्र मोदी ने 26 मई 2014 को भारत के प्रधान मंत्री के रूप में शपथ ली।
9.द्रवित पेट्रोलियम गैस (Liquefied petroleum gas / LPG) को रसोई गैस के रूप में अधिक जाना जाता है। यह वस्तुतः कई हाइड्रोकार्बन गैसों का मिश्रण है। यह घरों में खाना पकाने, गरम करने वाले उपकरणों एवं कुछ वाहनों में इंधन के रूप में प्रयुक्त होती है।
10.गुजरात में भयावह दंगों के बाद अब 15 साल से अधिक समय गुज़र चुका है, गुजरात दंगों की चर्चा अब भी बीच-बीच में होती रहती है. ... साबरमती एक्सप्रेस में रेल के डिब्बे में जलकर 59 हिंदू मरे जिसके बाद राज्य में दंगे भड़क उठे. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक़, दंगों में कुल 1044 लोग मारे गए, जिनमें 790 मुसलमान और 254 हिंदू थे.
11.गुट-निरपेक्षता का सामान्य अर्थ है "विभिन्न शक्ति से तटस्थ या अलग रहते हुए स्वतंत्र विदेश नीति और राष्ट्रीय हित के अनुसार न्याय का समर्थन करना।" गुटनिरपेक्षता शक्ति गुटो से अलग रहने की नीति पर चलने वाला देश अन्तर्राष्ट्रीय राजनीति में किसी शक्ति गुट अथवा खेमे के साथ बँधा हुआ नही हैं।
12.चतुर्थ विश्व' विश्व के समस्त मूल निवासियों को कहा जाता है। चतुर्थ विश्व उसे कहा जाता है, जो अपने क्षेत्र का मूल निवासी रहा है। विश्व में हर क्षेत्र, हर देश, हर राष्ट्र में कोई न कोई मूलनिवासी रहा है।
Thanks for seeing my answer