Science, asked by rajkeshri558, 7 months ago

6. कपड़े साफ करने में प्रयोग होने वाले डिटर्जेंट हैं
(A) कार्बोनेट
(B) बाइकाबीनेट
(C) बिस्पथेट
(D) सल्फोनेट
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक
से अधिक​

Answers

Answered by shishir303
0

सही विकल्प है...

➲ (D) सल्फोनेट

व्याख्या :

कपड़े साफ करने में प्रयोग होने वाले डिटर्जेंट ‘सल्फोनेट’ कहते हैं।

डिटर्जेंट जिन्हें हिंदी में अपमार्जक कहा जाता है, वे ऐसे पदार्थ होते हैं, जो कपड़ा धोने के लिए प्रयुक्त किए जाते हैं। यह एल्किल बेंजीनसल्फोनेट से बनते हैं। इनका कार्य साबुन के समान ही होता है अर्थात जिस तरह साबुन कपड़े धोने का कार्य करता है, डिटर्जेंट भी कपड़ा धोने का कार्य करते हैं। लेकिन डिटर्जेंट में साबुन की अपेक्षा अधिक गुण होते हैं और यह कठोर जल में साबुन से अधिक घुलनशील होते हैं। डिटर्जेंट्स कठोर जल में भी कपड़े धुलाई का कार्य कर सकता है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions