Science, asked by rajabarman1996, 1 month ago

6) कविता ने परचून की दुकान पर 173 रुपए का बिल चुकाने के लिए 500 रुपए का नोट दिया। बताओ दुकानदार कविता को कितने रुपए लोटाएगा।​

Answers

Answered by rakeshkarri79
3

Answer:

मेरिका के १६वें राष्ट्रपति और दुनिया के सार्वकालिक महान नेताओं में से एक अब्राहम लिंकन ने प्रजातंत्र की सबसे प्रसिद्ध परिभाषा देते हुए कहा था कि प्रजातंत्र जनता का,जनता के द्वारा और जनता

Explanation:

Answered by Anonymous
0

दिया गया - लागत - 173 रुपये

दी गई कुल राशि - 500 रुपये

पाना - लौटाई गई राशि

समाधान - दुकानदार द्वारा लौटाई गई राशि का पता लगाने के लिए, हम घटाव ऑपरेशन करेंगे। लागत राशि दी गई राशि से घटा दी जाएगी। शेष राशि दुकानदार द्वारा लौटा दी जाएगी।

इसलिए, लौटाई गई राशि : 500 - 173

लौटाई गई राशि: 327

चूँकि घटाव 327 रुपये देता है, इसलिए यह दुकानदार द्वारा वापस कर दिया जाएगा।

Similar questions