Hindi, asked by bhanupriyaparihar020, 2 months ago

6 लाइन की कविता प्लीज प्लीज प्लस प्लीज प्लीज​

Answers

Answered by shrutikeamya5
1

Answer:

चिड़ियों के थे

बच्चे चार,

निकले घर से

पंख पखार।

पूरब से

पश्चिम को आए,

उत्तर से

दक्षिण को जाएं।

उत्तर दक्षिण

पूरब पश्चिम,

देख लिया

हमने जग सारा।

अपना घर

खुशियों से भरा,

सबसे न्यारा

सबसे प्यारा।

Answered by Ayushman8914
1

Answer:

जल ही जीवन है

जल से हुआ सृष्टि का उद्भव जल ही प्रलय घन है

जल पीकर जीते सब प्राणी जल ही जीवन है।।

शीत स्पर्शी शुचि सुख सर्वस

गन्ध रहित युत शब्द रूप रस

निराकार जल ठोस गैस द्रव

त्रिगुणात्मक है सत्व रज तमस

सुखद स्पर्श सुस्वाद मधुर ध्वनि दिव्य सुदर्शन है ।

जल पीकर जीते सब प्राणी जल ही जीवन है ।।

भूतल में जल सागर गहरा

पर्वत पर हिम बनकर ठहरा

बन कर मेघ वायु मण्डल में

घूम घूम कर देता पहरा

पानी बिन सब सून जगत में ,यह अनुपम धन है ।

जल पीकर जीते सब प्राणी जल ही जीवन है ।।

नदी नहर नल झील सरोवर

वापी कूप कुण्ड नद निर्झर

सर्वोत्तम सौन्दर्य प्रकृति का

कल-कल ध्वनि संगीत मनोहर

जल से अन्न पत्र फल पुष्पित सुन्दर उपवन है ।

जल पीकर जीते सब प्राणी जल ही जीवन है ।।

बादल अमृत-सा जल लाता

अपने घर आँगन बरसाता

करते नहीं संग्रहण उसका

तब बह॰बहकर प्रलय मचाता

त्राहि-त्राहि करता फिरता, कितना मूरख मन है ।

जल पीकर जीते सब प्राणी जल ही जीवन है ।।

Explanation:

यह तुम्हारा उत्तर है| आजकल के जीवन में तुम जितनी बड़ा कविता लिखोगे उतना ही अच्छा है| धन्यवाद|

Similar questions