6. 'लोटा छत से गिरा' में कौन-सा कारक है-
*
Answers
6. 'लोटा छत से गिरा' में कौन-सा कारक है-
इसका सही जवाब है :
अपादान कारक
अपादान कारक की विभक्ति ‘से’(अलग होने का भाव) का दर्शाता है |
व्याख्या :
उपरोक्त वाक्य में ‘से’ विभक्ति चिन्ह के द्वारा 'लोटा छत से गिरा' अलग होने का भाव को प्रदर्शित कर रहा है , इसलिए यहाँ पर अपादान कारक है।
कारक के मुख्यतः आठ भेद होते हैं :
1. कर्ता कारक ने ( काम करने वाला )
2. कर्म कारक को (जिस पर काम का प्रभाव पड़े )
3. करण कारक से , द्वारा (जिसके द्वारा करता काम करें)
4. सम्प्रदान कारक को , के , लिए ( जिसके लिए क्रिया की जाए )
5. अपादान कारक से (अलग होना ) ( जिससे अलगाव हो )
6. संबंध कारक = का ,की ,के ,ना , नी , ने , रा , री , रे (अन्य पदों से सम्बध )
7. अधिकरण कारक = में, पर ( क्रिया का आधार )
8. संबोधन कारक= हे! अरे! अजी ! ( किसी को पुकारना , बुलाना )
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/9077789
गंगा हिमालय से निकलती है कौन सा कारक है?