6. मिलो की चिमनियों मे धूम्र नियंत्रक अवक्षेपक क्यों लगाया जाता है ?
Answers
¿ मिलो की चिमनियों मे धूम्र नियंत्रक अवक्षेपक क्यों लगाया जाता है ?
✎... मिलो की चिमनियों में धूम्र नियंत्रक अवक्षेपक इसलिए लगाया जाता है, क्योंकि मिलों से जो धुआँ उत्सर्जित होता है, कार्बन के कोलाइडी आकार के कणों से युक्त होता है। यदि मिलों की चिमनिया में धूम नियंत्रक अवक्षेपक नहीं लगाया जाए तो जो मिल से जो धुआँ उत्सर्जित होकर चिमनी से बाहर निकलेगा वह पूरे वातावरण को प्रदूषित कर सकता है। यह कार्बनयुक्त धुआँ स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक होता है। धूम्र नियंत्रक अवक्षेपक लगाने सेउत्सर्जित होने वाला धुआँ ऐसे चेंबर में प्रवाहित किया जाता है, जिसमें उच्च डीसी विद्युत युक्त धनात्मक धात्विक लगा होते हैं। यह कार्बन के कणों को आवेशहीन करके अपेक्षित कर देते हैं, इससे कार्बन के कण नीचे तले में बैठ जाते हैं और चिमनी से जो वायु बाहर निकलती है, वह कार्बन एवं धूल के कणों से मुक्त होती है। ये वायु वातावरण को अधिक प्रदूषित नहीं करती। इसी कारण मिलों की चिमनियों में धूम्र नियंत्रक अवक्षेपक लगाये जाते हैं।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Explanation:
please mark as best answer and thank me please