6 मुसीबत में घिरे परिवार की मदद दादी माँ ने कैसे की ? कक्षा-६ पाठ-२ एनसीआरटी किताब
Answers
Answered by
1
Explanation:
प्रश्न 1.
लेखक को अपनी दादी माँ की याद के साथ-साथ बचपन की और किन-किन बातों की याद आ जाती है?
उत्तर-
लेखक को अपनी दादी माँ की याद के अलावे बचपन की अन्य निम्नलिखित बातें याद आती हैं
अपने मित्रों और शुभचिंतकों को खुश करने के लिए छुट्टियों की सूचना देना तथा पीठ पीछे उनका मजाक उड़ना।
गंधपूर्ण झागभरे जलाशयों में कूदना, बीमार होने पर दादी का दिन-रात सेवा करना।
किशन भैया की शादी में औरतों का अभिनय छुपकर देखना। रामी चाची की घटना-पहले डाँटना फिर बाद में आशीर्वाद देना।
मुसीबत के समय पिता जी को तसल्ली देने की घटना आदि भी याद आती है।
Similar questions