6. मिश्रित प्रविष्टि कीजिए-
मजदूरी दी 400 रु., वेतन दिया 1,000 रु., किराये के दिये 600 रु.।
[उत्तर- भुगतान राशि 2,000 रु.]
Answers
Answered by
8
भुगतान राशि 2,000 रु.
मिश्रित प्रविष्टियाँ (Compound Entries)-जब दो या दो से अधिक लेन-देन एक ही तिथि को हों तथा उनका सम्बन्ध एक ही खाते से हो तो ऐसे व्यवहारों को अलग-अलग लेखा न करके एक ही प्रविष्टि कर दी जाती है। इन्हीं को मिश्रित प्रविष्टि कहा जाता है।
आधार नकद
(Base) (Cash)
मजदूरी 400 ₹
वेतन 1000 ₹
किराया 600 ₹
कुल भुगतान राशि 2000 ₹
Similar questions