6. निम्नलिखित अनुच्छेद को पढ़कर संज्ञा शब्दों को छाँटकर उनका भेद लिखिए :
'पूस की रात' कहानी में हल्कू जबरा से कहता है कि वह उसके साथ अगले दिन जाड़े में खेत की रखवाली करने
न आए। इतनी अधिक सर्दी में उसकी मृत्यु भी हो सकती है। यह पश्चिम की ओर से आने वाली हवा न जाने कहाँ
से बरफ़ लिए आ रही है। हवा में भीषण ठंडक है। वह कहता है कि सर्दी बढ़ती ही जा रही है। खेती करने का यही
फल है कि व्यक्ति जाड़े में काँपता रहे। ऐसे-ऐसे भाग्यवान लोग भी हैं जिनके पास मोटे-मोटे गद्दे, कंबल, रजाई
आदि हैं।
Answers
निम्नलिखित अनुच्छेद को पढ़कर संज्ञा शब्दों को छाँटकर उनका भेद लिखिए :
'पूस की रात' कहानी में हल्कू जबरा से कहता है कि वह उसके साथ अगले दिन जाड़े में खेत की रखवाली करने न आए। इतनी अधिक सर्दी में उसकी मृत्यु भी हो सकती है। यह पश्चिम की ओर से आने वाली हवा न जाने कहाँ से बरफ़ लिए आ रही है। हवा में भीषण ठंडक है। वह कहता है कि सर्दी बढ़ती ही जा रही है। खेती करने का यही फल है कि व्यक्ति जाड़े में काँपता रहे। ऐसे-ऐसे भाग्यवान लोग भी हैं जिनके पास मोटे-मोटे गद्दे, कंबल, रजाई आदि हैं।
दिए गए अनुच्छेद में से संज्ञा शब्द इस प्रकार होंगे...
पूस ➲ व्यक्तिवाचक संज्ञा
रात ➲ जातिवाचक संज्ञा
हल्कू ➲ व्यक्तिवाचक संज्ञा
जबल ➲ व्यक्तिवाचक संज्ञा
जाड़े ➲ भाववाचक संज्ञा
खेत ➲ जातिवाचक संज्ञा
सर्दी ➲ भाववाचक संज्ञा
पश्चिम ➲ व्यक्तिवाचक संज्ञा
हवा ➲ जातिवाचक संज्ञा
बरफ ➲ द्रव्यवाचक संज्ञा
व्यक्ति ➲ जातिवाचक संज्ञा
गद्दे ➲ जातिवाचक संज्ञा
कंबल ➲ जातिवाचक संज्ञा
रजाई ➲ जातिवाचक संज्ञा
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○