Hindi, asked by Anonymous, 10 months ago

6.निम्नलिखित मुहावरों को वाक्यों में प्रयोग करे?
1.पीठ ठोकना
6.कसर निकाल लेना
2.लोहा लगना
7.नाक रगड़ना
3.भांप लेना
8.अतीत के चित्र उतारना
9.कान लगाना
5.मन मोह लेना
10.हाथ बटाना
4.कलई खुलना​

Answers

Answered by Shiningqueen
4

Answer:

1 . जब रोहन अच्छे नंबरों से पास हुआ तो उसके पिताजी ने उसकी पिठ ठोकी ।

6. उन्होने तुम्हारी इज्जत मिट्टी में मिलाने के लिए अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ी।

2. बहुत से लोग उस डाकु से लोहा लेते थे

7. तुम कितनी ही बार नाक रगड लो लेकिन इस बार मैं तुम्हें माफ नहीं करूंगा

3. स्मिता ने जब खतरे को भाप लिया तोै वह दौडने लगी।

8. अब आगे भविष्य में क्या करना है यह सोचो और अतीत के चित्र उतारना बंद करो ।

9. जब मैं और तुम बातें कर रहे थे तब सीता हमारी बातों में कान लगा रही थी।

5. उनके नृत्य प्रस्तुति ने मेरा मन मोह लिया ।

10़ नेहा रसोई में अपनी मां का हाथ बटाती है।

4. मीरा ने इतनी चालाकी की , उस पर भी कलई खुल ही गई।

Hope it will be helpful

Hope it will be helpful Mark as brainlist ...

Answered by bk9769825
3

Answer:

पीठ ठोंकना का अर्थ - शाबाशी देना , बढ़ावा देना

वाक्य प्रयोग - परीक्षा में प्रथम आने पर पिताजी ने मेरी पीठ

ठोंकी।

कसर निकालना का अर्थ- अपनी ओर से पूरा-पूरा प्रयत्न करना। वाक्य प्रयोग- उन्होंने हमारी इज्जत मिट्टी में मिलाने के लिए अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ी।

लोहा लगाना का अर्थ- किसी की श्रेष्ठता को या उसके महत्व को दिल से स्वीकार करना ।

वाक्य प्रयोग- विराट कोहली ने भारतीय टीम ने अपनी बल्लेबाजी से अपना लोहा मनवा लिया।

नाक रगड़ना का अर्थ दीनतापूर्वक प्रार्थना करना।

वाक्य प्रयोग -उसने मालिक के सामने बहुत नाक रगड़ी, पर सुनवाई ना हुई।

भांप लेना का अर्थ - जान लेना

वाक्य प्रयोग- शायद वह तुम्हारी चाल को भांप गया था।

अतीत के चित्र उतारना का अर्थ- पुरानी बातो का बखान करना

वाक्य प्रयोग- अब भविष्य में क्या करना है वो सोचो अतीत के चित्र उतारना बंद करो

कान लगाना का अर्थ - ध्यान देना

वाक्य प्रयोग - आसाराम बापू के प्रवचन की शिष्य कान लगाकर सुनते हैं।

मन मोह लेना का अर्थ-मुग्ध कर लेना

वाक्य प्रयोग - नर्तकी के सुंदर नृत्य ने राजा का मन मोह लिया।

हाथ बटाना का अर्थ- सहायता करना

वाक्य प्रयोग - में रोज़ अपनी मां के काम में हाथ बटाती हूं।

कलई खुलना का अर्थ - भेद खुलना

वाक्य प्रयोग- राकेश के पकड़े जाने से अनेक अपराधों की कलई खुल गई।

Similar questions