Hindi, asked by legendbolte, 11 months ago

(6) निम्नलिखित मुहावरों में से किसी एक मुहावरे का अर्थ लिखकर अपने वाक्य में प्रयोग कीजिए :
(1) तिलिस्म टूटना। (ii) अपनी हाँके जाना।​

Answers

Answered by salmazk123
69

Answer:

अपनी बढ़ाई मारना

वाक्य- बहुत देर से वह अपने मित्रों से अपनी हांके जा रहा है ।

Answered by vilnius
16

अपनी हाँके जाना- अपनी ही बात कहते जाना।​

Explanation:

  • दिए गए मुहावरे अपनी हांके जाने का अर्थ है अपनी ही बात कहे जाना।
  • वाक्य प्रयोग: कुणाल कभी किसी की नहीं सुनता है बस अपनी हांके जाता है।
  • हिंदी व्याकरण में, किसी विशेष अर्थ को प्रकट करने वाले वाक्यांशों को हम मुहावरे के नाम से जानते हैं।
  • यह कदापि पूर्ण वाक्य नहीं होते इसलिए इनका प्रयोग स्वतंत्र रूप से नहीं किया जा सकता है।
  • मुहावरों का उपयोग वाक्यों में एक आकर्षण उत्पन्न कर देता है।

और अधिक जानें:

अपनी अपनी ढपली अपना अपना राग  

https://brainly.in/question/6721683  

गंगा गए तो गंगादास जमुना गए तो जमुनादास

https://brainly.in/question/10712927

Similar questions