English, asked by chandnipswn, 4 months ago

6.
निम्नलिखित में से कौन सा कथन भारत में कॉफी उत्पादन के संदर्भ सही है?
(A) भारतीय कॉफी अपनी गुणवत्ता के लिए संसार में प्रसिद्ध है।
(B) बाबा बूदन की पहाड़ियों में इसका उत्पादन आरंभ हुआ।
(C) अरेबिक किस्म की कॉफी आरंभ में यमन से लाई गई।
(D) उपरोक्त सभी कथन सत्य हैं।​

Answers

Answered by ankitanshyadav2003
0

Answer:

sabhi sahi hai mark me as brainliest

Explanation:

भारत में कॉफ़ी का उत्पादन मुख्य रूप से दक्षिण भारतीय राज्यों के पहाड़ी क्षेत्रों में होता है। यहां कुल 8200 टन कॉफ़ी का उत्पादन होता है जिसमें से कर्नाटक राज्य में अधिकतम 53 प्रतिशत, केरल में 28 प्रतिशत और तमिलनाडु में 11 प्रतिशत उत्पादन होता है। भारतीय कॉफी दुनिया भर की सबसे अच्छी गुणवत्ता की कॉफ़ी मानी जाती है, क्योंकि इसे छाया में उगाया जाता है, इसके बजाय दुनिया भर के अन्य स्थानों में कॉफ़ी को सीधे सूर्य के प्रकाश में उगाया जाता है।[1] भारत में लगभग 250000 लोग कॉफ़ी उगाते हैं; इनमें से 98 प्रतिशत छोटे उत्पादक हैं।[2] 2009 में, भारत का कॉफ़ी उत्पादन दुनिया के कुल उत्पादन का केवल 4.5% था। भारत में उत्पादन की जाने वाली कॉफ़ी का लगभग 80 प्रतिशत हिस्सा

Similar questions