Hindi, asked by tanwarbabita, 2 months ago

6. निम्नलिखित पंक्तियों के भावार्थ लिखो-
(क) मगर बुझ स्वयं ज्योति जो दे गए वे,
उसी से तिमिर को उजाला मिलेगा।
(ख) जलाते चलो ये दिये स्नेह भर-भर,
कभी तो धरा का अँधेरा मिटेगा।​

Answers

Answered by emaanazam05
3

Answer:

1- वो महात्मा जिन्हो ने हमारे जिंदगी मैं स्नेह का ज्योति देके चले गए , उसी से हमे अंधेरे में उजाला मिलेगा |

२) हमे वो स्नेह के दिया हमेशा जलाना चाहिए , कभी तो बुराई का अंधेरा खतम हो जाएगा |

Explanation:

धन्यवाद उम्मीद करता हो आपको अच्छा लगे।

Similar questions