Hindi, asked by AmoghRana, 5 months ago

6. निम्नलिखित से वाक्य बनाइए:
(क) व
(ख) तथा
(ग) जो कि
(घ) अपितु
(ङ) इसलिए
(च) यद्यपि​

Answers

Answered by piyooshsingh180
0

Answer:

(क) हिंदी विषय की किताबों में पाठ के अंत में शब्दार्थ टिप्पणी देने का प्रयास किया जाता है।

(ख) शुक्लजी अपने निबंधों में तात्विक विवेचना हेतु तत्सम शब्दावली का प्रयोग करते हैं जबकि उसकी व्यवहारिक विवेचना में तद्भव तथा अन्य शब्दों को भी समाहित कर देते हैं।

(ग) कितनी वात्‍सल्‍य से भरी अकांक्षा थी, जो कि देखने वालों में श्रद्धा उत्‍पन्‍न कर देती थी।

(घ) न केवल कंपनियां अपितु आज अस्पताल भी मध्यवर्ग को लूट रहे हैं ।

(ङ) लोगो ने बहुत निवेदन किया इसलि हम ने उन्हें अंदर आने दिया।

(च) राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि वे महसूस करते हैं कि वे दिल से गुजराती हैं यद्यपि वे स्थानीय भाषा में नहीं बोल सकते।

Answered by Piyoosh Singh.

Similar questions