6.
निम्नलिखित वाक्यों को कोष्ठक में दिए गए निर्देशानुसार लिखिए |
(क) विपत्ति में धीरज रखो | (मिश्र वाक्य)
(ख) श्रम न करने के कारण वह परीक्षा में फेल हो गया | (संयुक्त वाक्य)
(ग) जो देश के लिए मर-मिटता है, वही सच्चा देशभक्त होता है | (सरल वाक्य)
(घ) यदि अकाल पड़ेगा तो लोग मरेंगे | (संयुक्त वाक्य)
(ङ) जब भी माँ खाना बनाती है, तब उसकी खुशबू मन मोह लेती है | (सरल वाक्य)
Answers
वाक्यों का निर्देशानुसार परिवर्तन इस प्रकार होगा...
(क) विपत्ति में धीरज रखो | (मिश्र वाक्य)
► जब विपत्ति हो, तो धीरज रखो।
(ख) श्रम न करने के कारण वह परीक्षा में फेल हो गया | (संयुक्त वाक्य)
► उसने श्रम नही किया इसलिये वह परीक्षा में फेल हो गया।
(ग) जो देश के लिए मर-मिटता है, वही सच्चा देशभक्त होता है | (सरल वाक्य)
► देश के लिये मिर-मिटने वाला ही सच्चा देशभक्त कहलाता है।
(घ) यदि अकाल पड़ेगा तो लोग मरेंगे | (संयुक्त वाक्य)
► अकाल पड़ेगा और लोग मरेंगे।
(ङ) जब भी माँ खाना बनाती है, तब उसकी खुशबू मन मोह लेती है | (सरल वाक्य)
► माँ के खाने बनाने पर उसकी खुश्बू मन मोह लेती है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
संयुक्त वाक्य और मिश्रित वाक्य में क्या अंतर है ?
https://brainly.in/question/7010365
.............................................................................................................................................
यद्यपि वह सेनानी नहीं था, पर लोग उसे कैप्टन कहते थे। (सरल वाक्य में बदलिए)
https://brainly.in/question/13094003
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○