Hindi, asked by Anonymous, 4 months ago

6. निम्नलिखित वाक्यों में आश्रित उपवाक्यों को छाँटिए और उनका नाम भी लिखिए—


1. मेरे जीवन का मुख्य उद्देश्य है कि ज्ञानार्जन करूँ। ________.

2. जहाँ-जहाँ हम गए हमारी बड़ी खातिर हुई। _________.

3. मैंने एक व्यक्ति देखा जो बहुत दुबला-पतला था। ________.

4. आप जो कुछ कहते हैं, सच है। _______.

5. राम ने कहा कि आज मुझे घर जाना है। _______.

6. जो व्यक्ति गुणी होता है उसे सभी चाहते हैं। ______.

7. जब भी मुझे आवश्यकता हुई, मित्रों ने मेरी सहायता की। _________.​

Answers

Answered by shubhshubhi2020
6
  1. कि ज्ञानार्जन करूँ ।
  2. जहाँ जहाँ हम गए।
  3. जो बहुत दुबला पतला था ।
  4. आप जो कुछ कहते हैं ।
  5. कि आज मुझे घर जाना है ।
  6. जो व्यक्ति गुणी होता है ।
  7. जब भी मुझे आवश्यकता हुई ।
Similar questions