Hindi, asked by dhanushsree0722, 21 days ago

6. नए साल की बधाई देते हुए अपने मित्र को एक पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by suman07031984
1

Answer:

सरस्वतीपुरम मैसूर दिनांकः

3 अप्रैल 2020

प्रिय मित्र राजेश,

सप्रेम नमस्ते। अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार जनवरी की पहली तारीख को नया वर्ष मनाया जाता है। भारतीय परंपरा के अनुसार हमारे देश में प्रतिवर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को भी नया वर्ष मनाया जाता है। इस दिन को ‘गुड़ी पड़वा’ या ‘युगादि’ भी कहते हैं। इस वर्ष यह 31 मार्च को मनाया गया। मैं अपनी तथा अपने परिवार की ओर से तुम्हें ‘नव वर्ष की शुभकामनाएँ’ भेज रहा हूँ और कामना करता हूँ कि यह नया वर्ष तुम्हारे जीवन में नई उमंग और उत्साह लाये।

तुम्हारा प्रिय मित्र,

गोकुल

सेवा में,

राजेश नं. 121, जयनगर, बैंगलूर।

Answered by PreetiASK
2

Answer:

__________

__________ (मित्र का पता)

प्रिय मित्र __________ (मित्र का नाम)

नमस्कार

सर्वप्रथम तुम्हें नव वर्ष की शुभकामनाएं। नया साल तुम्हारे जीवन में बहुत सारी खुशियां लेकर आए। तुम जीवन में और प्रगति करो और ख़ूब फूलो फलो। नये साल पर तुम्हें कुछ अच्छी शुरुआत भी करनी चाहिए।

तुम्हें यह प्रण लेना चाहिए कि तुम आज से रोजाना सुबह जल्दी उठकर घूमने जाओगे। और वहां पर योगाभ्यास इत्यादि शुरू करोगे। क्योंकि मुझे पता चला है कि आजकल _____________ (व्यायाम न करने का कारण जिससे वज़न बहुत बढ़ जाना या और अन्य कारण) गया है जो कि स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है। मुझे विश्वास है कि तुम मुझे बिल्कुल भी निराश नहीं करोगे।

एक बार फिर से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।

तुम्हारा मित्र

__________ (आपका नाम )

hope it help..

Similar questions