Hindi, asked by utkarsh0choirasiya, 1 day ago

6. प्रेरणार्थक क्रियाओं को रेखांकित कर प्रथम या द्वितीय प्रेरणार्थक लिखिए- i. डॉक्टर ने रोगी को लिटवाकर देखना शुरू किया। ii. चक्कर आने के बाद पानी पिलाना चाहिए, बिस्तर पर लिटाना चाहिए। iii. कल सभी छात्रों को कविता याद कर सुनानी है। iv. मेरा उद्देश्य हिंदी को रोचक बनाना और सिखाना है। v. हँसवाने का काम जोकरों से करवाया जाता है और लड़वाने का पहलवानों से।​

Answers

Answered by bikshampuram1988
1

Explanation:

कई बार कमजोरी और थकान की वजह से चक्कर आ जाते हैं और ऐसा होना एक आम समस्या हो सकती है. लेकिन कई बार यह आम परेशानी कई अलग कारणों से भी होती है. कई बार शरीर में हारमोनल प्रॉब्‍लम की वजह से चक्‍कर आने लगते हैं और कई बार ब्लडप्रेशर की वजह से भी ऐसा होता है.

चक्‍कर आने के दौरान कम सुनाई देना, धुंधला दिखाई देना और बात करने में तकलीफ होना जैसे लक्षण महसूस होते हैं. इसी के साथ चक्‍कर आने की एक और वजह वर्टिगो भी हो सकता है जिसमें व्‍यक्ति को हमेशा ऐसा महसूस होता है कि वह चक्‍कर खाकर गिर जाएगा. अधेड़ उम्र की महिलाओं में ये समस्‍या अक्‍सर देखने को मिलती है. कई व्‍यक्ति अपना संतुलन भी खो देता है और गिर जाता है. इसके अलावा ब्लडप्रेशर में अचानक से बदलाव आने से भी ऐसा होता है.

Answered by yogikeshav79
0

Answer:

verify by topper

(ii) second is right answers

Similar questions