6)
:
'प्रात: भ्रमण सवप्रातः भ्रमण स्वास्थ्य के लिए वरदान है इसका महत्व बताते हुए पिता की ओर से अपने पुत्र को एक पत्र लिखिए
Answers
दिए गए विषय पर पिता की ओर से पुत्र को पत्र निम्न प्रकार से लिखा गया है।
104,कुंज विला,
अंधेरी,
मुंबई।
दिनांक : 31/7/22
विषय : पिता द्वारा पुत्र को प्रातः काल भ्रमण का महत्व बताने हेतु ।
प्रिय वसंत,
तुम छात्रावास में सकुशल होगे। यहां पर भी सब कुशल मंगल है।
आगे समाचार यह है कि पिछले दिनों तुम्हारा स्वास्थ कुछ ठीक नहीं था, अब तुम्हारा स्वास्थ अच्छा होगा? तुम्हें पढ़ाई के साथ अपनी सेहत का ध्यान भी रखना होगा।
प्रातः काल भ्रमण करने से तुम्हारा स्वास्थ ठीक रहेगा।
तुम्हारे छात्रावास में गार्डन है जहां तुम प्रातः काल भ्रमण कर सकते हो। सुबह सुबह हरी घास पर पैदल चलने से आंखो की ज्योति भी बढ़ती है व स्वास्थ के लिए भी लाभदायक होता है। सूर्योदय के समय सूर्य देवता को खुली आंखों से देखने पर भी आंखो की रोशनी बढ़ती है।
सुबह बाग में घूमने से शुद्ध हवा मिलती है , सुबह भ्रमण करते रहने से शरीर का भार भी नियंत्रित रहता है। प्रातः काल के भ्रमण से कई रोग भी दूर होते है इसलिए तुम नियमित रूप से प्रातः काल में भ्रमण किया करो।
पत्र लिखते रहना।
तुम्हारा पिता,
अ . ब . क. l
#SPJ2
और जानें
https://brainly.in/question/6158428?utm_source=android&utm_medium=share&utm_campaign=question
https://brainly.in/question/18532409?utm_source=android&utm_medium=share&utm_campaign=question