Hindi, asked by dharmendrasinghcds, 7 months ago

6)- प्रथम सवाक् फिल्म में विट्ठल को हटाकर
किसे नायक बनाया गया था?
0 1) मेहबूब को
02) पृथ्वीराज कपूर को
) 3) याकूब को​

Answers

Answered by shishir303
0

सही उत्तर है...

➲ मेहबूब को

⏩ प्रथम सवाक फिल्म ‘आलम आरा’ में नायक के रूप में सबसे पहले ‘विट्ठल’ का चयन किया गया था, लेकिन बाद में विट्ठल को हटाकर महबूब को नायक बनाया गया। यह बात विट्टल को पसंद नहीं आई और वह नाराज हो गए। उन्होंने अपना हक पाने के लिए फिल्म निर्माता पर मुकदमा कर दिया। उस समय उनका मुकदमा मोहम्मद अली जिन्ना ने लड़ा था, जो उस समय मशहूर वकील हुआ करते थे। विट्ठल ने मुकदमा जीता और वह भारत की पहली सवाक फिल्म ‘आलमआरा’ में नायक बने।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions