Hindi, asked by johnjack12bar0, 8 months ago

6. प्रयोजनमूलक हिन्दी का इतिहास कितना पुराना है?
LA) 50 से 70 वर्ष
(B) 20 से 40 वर्ष
(C) 50 से 60 वर्ष
(D) 50 से 65 वर्ष

Answers

Answered by aasthadubey07
0

Answer:

A

Explanation:

hope this answers is correct

Answered by AnkitaSahni
0

प्रयोजनमूलक हिन्दी का इतिहास A) 50 से 70 वर्ष पुराना है

  • आंध्र प्रदेश के एक भाषाविद् श्री मोटूरी सत्यनारायण ने वर्ष 1972 में उद्देश्यपूर्ण हिंदी की स्थापना की। 1974 ई. में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। उसके बाद उद्देश्यपूर्ण हिन्दी के क्षेत्र में बनारस का विकास हुआ।
  • उद्देश्यपूर्ण हिन्दी की अवधारणा से पूर्व हिन्दी भाषा के भाषाविज्ञान के सामान्य सिद्धांतों का अध्ययन मुख्यतः हिन्दी साहित्य में तथा विश्वविद्यालयों के हिन्दी विभागों के अधीन स्नातकोत्तर स्तर पर आठ पेपरों में से केवल एक पेपर पढ़ाया जा रहा था। लेकिन मोतुरी सत्यनारायण ने इस विचार को सामने रखा।
  • साहित्य और प्रशासन के क्षेत्रों के अलावा, उन भाषा रूपों का अध्ययन और शिक्षण करने की भी आवश्यकता है जो विभिन्न अन्य क्षेत्रों के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए उपयोग और अभ्यास किए जाते हैं।

#SPJ3

Similar questions