Hindi, asked by maneetcla, 5 hours ago

6) पैठण को और किस नाम से जाना जाता है no spam​

Answers

Answered by shishir303
0

¿ पैठण को और किस नाम से जाना जाता है ?

प्रतिष्ठान, पाटन, पट्टन, पोतान और पैठान।

✎... पैठण को प्रतिष्ठान, पाटन, पट्टन, पोतान और पैठान जैसे अनेक नाम से जाना है। इसका सबसे प्रचलित आधिकारक नाम ‘प्रतिष्ठान’ था।

पैठन महाराष्ट्र राज्य में स्थित एक प्राचीन नगर है, जो गोदावरी नदी के उत्तरी तट पर स्थित है। इस नगर का धार्मिक महत्व रहा है। यह महाराष्ट्र के प्रसिद्ध संत एकनाथ की जन्मभूमि भी है। इसके अतिरिक्त यह महाराष्ट्र के वारकरी संप्रदाय का तीर्थ स्थल भी माना जाता है। प्राचीन मान्यताओं के अनुसार इस नगर की स्थापना स्वयं ब्रह्मा ने की थी। इस नगर को सब तीर्थों के पुण्य के रूप प्रतिष्ठित किया गया है, इसीलिये इसका नाम प्रतिष्ठान रखा गया। इस नगर को दक्षिण काशी के रूप में भी जाना जाता है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by nidaeamann
0

Answer:

In how many names do we know Paithan?

Explanation:

The city Paithan is quite ancient and has been known with names such as Pratishthan, Patan, Pattan, Potan

Paithan is an ancient city located in the state of Maharashtra, situated on the northern bank of the Godavari River. This city has a religious significance. It is also the birthplace of the famous saint Eknath of Maharashtra. Apart from this, it is also considered to be a pilgrimage site of the Varkari sect of Maharashtra. According to ancient beliefs, this city was founded by Brahma himself.

Similar questions