Social Sciences, asked by heenasrivastava2782, 5 months ago

6. परिवार का आदिम स्वरुप कैसा था?
(A) मातृसत्तात्मक
(B) पितृसत्तात्मक
(C) दोनों
(D) कोई नहीं​

Answers

Answered by pirviy
4

Explanation:

C dono is the Answer.Probably .Btw which chapter

Answered by bhatiamona
0

6. परिवार का आदिम स्वरुप कैसा था ?

इसका सही जवाब होगा :

(B) पितृसत्तात्मक

व्याख्या :

परिवार का आदि स्वरूप पितृसत्तात्मक था। विभिन्न अध्ययनों से पता चला है और अनेक विद्वानों ने यह सिद्धांत प्रतिपादित किया कि परिवार का प्रारंभिक स्वरूप पितृसत्तात्मक था। आधुनिक काल में 1861 में हैनरी मैन अपनी पुस्तक में भी इसी सिद्धांत का समर्थन किया है। इन सभी इसके अलावा अरस्तु, प्लेटो जैसे विद्वानों ने भी इसी सिद्धांत को माना है। इन सभी विद्वानों का कहना है कि यदि हम पशु-पक्षी जगत का अवलोकन करें, तो हर हमेशा मादा के ऊपर हमेशा अपना अधिकार रखने का प्रयत्न करता है। यही विचार मनुष्य में भी मूल रूप से निहित था और परिवार का स्वरूप आदिम स्वरूप पितृसत्तात्मक ही था।

Similar questions