Hindi, asked by silvisoji, 1 year ago

6 points for preventing environmental pollution in hindi

Answers

Answered by pranay014
0

Explanation:

प्रदूषण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए निम्नलिखित विधियां अपनाई जाती हैं-

1. मानव जनसंख्या वृद्धि को रोकने का प्रयास करना चाहिए।

2. नागरिकों या आम जनता को वायु प्रदूषण के कुप्रभावों का ज्ञान कराना चाहिए।

3. धुम्रपान पर नियंत्रण लगा देना चाहिए।

4. कारखानों के चिमनियों की ऊंचाई अधिक रखना चाहिए।

5. कारखानों के चिमनियों में फिल्टरों का उपयोग करना चाहिए।

6. मोटरकारों और स्वचालित वाहनों को ट्यूनिंग करवाना चाहिए ताकि अधजला धुआं बाहर नहीं निकल सकें।

7. अधिक-से-अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए।

8. उद्योगों की स्थापना शहरों एवं गांवों से दूर करनी चाहिए।

9. अधिक धुआं देने वाले स्वचालितों पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए।

10. सरकार द्वारा प्रतिबंधात्मक कानून बनाकर उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए।

मृदा प्रदूषण पर नियंत्रण (Control Soil Pollution)- मृदा को प्रदूषित होने से बचाने के लिए हमें निम्नलिखित उपाय करने चाहिए-

1. मृत प्राणियों, घर के कूड़ा-करकट, गोबर आदि को दूर गड्ढे में डालकर ढक देना चाहिए। हमें चाहिए कि खेत आदि में शौच कार्य न करें।

2. मकान व भवन को सड़क से कुछ दूरी पर बनाना चाहिए। मृदा अपरदन को रोकने के लिए आस-पास घास एवं छोटे-छोटे पौधे लगाना चाहिए। घरों में साग-सब्जी को उपयोग करने के पहले धो लेना चाहिए।

3. गांवों में गोबर गैस संयंत्र अर्थात् गोबर द्वारा गैस बनाने को प्रोत्साहन देना चाहिए। इससे ईंधन के लिए गैस भी मिलेगी तथा गोबर खाद।

4. ठोस पदार्थ अर्थात् टिन, तांबा, लोहा, कांच आदि को मृदा में नहीं दबाना चाहिए।

Mark this answer as brainlist

Answered by pragya3334
0
  1. Hamein Jyada Se Jyada ped Lagana chahiye .
  2. road par Polythene bags fekne nahi chahiye .
  3. river ,well , etc . mein gandagi nahi falani chahiye
  4. pani ke Ek Ek Boond bachane Chahiye.
  5. firecrackers ka use nahi karna chahiye.
  6. factories, houses, k dohe ko Seema mein Rakhna chahi .
Similar questions