Biology, asked by manpandya15, 3 months ago

6.
रक्त क्या है? इसके संगठन का विवरण प्रस्तुत करें।​

Answers

Answered by Anonymous
1

Answer:

रक्त एक विशेष प्रकार का ऊतक है, जिसमें द्रव्य आधात्री (मैट्रिक्स) प्लाज्मा (प्लैज्मा) तथा अन्य संगठित संरचनाएं पाई जाती हैं। प्रद्रव्य एक हल्के पीले रंग का गाढ़ा तरल पदार्थ है, जो रक्त के आयतन लगभग 55 प्रतिशत होता है। प्रद्रव्य में 90-92 प्रतिशत जल तथा 6-8 प्रतिशत प्रोटीन पदार्थ होते हैं।

Explanation:

Answered by BrainlyRafiu
1

Explanation:

रक्त क्या है?

  • रुधिर में प्लैज़्मा 52-55 प्रतिशत होता है । इसमें निम्नलिखित पदार्थ रहते हैं : जल लगभग 90 प्रतिशत , प्रोटी ( फाइब्रिनोजेन , ग्लोब्युलिन तथा ऐलब्यूमिन ) 9 प्रतिशत , लवण 0.9 प्रतिशत और शेष में शर्करा , यूरिया अम्ल , क्रियेटिनिन , कॉलिस्ट्राल , क्रियेटिन इत्यादि । लवणों में सोडियम के अतिरिक्त पोटैशियम और मैगनीशियम के लवण भी लेश मात्र रहते हैं ।

रक्त के कार्य

  • 1. फुफ्फुसों से शरीर के विभिन्न अंगों , को ऑक्सीजन ले जाना और वहाँ से कार्बन डाइऑक्साइड गैस को फुफ्फुसों तक वापस ले आना ।

  • 2. शरीर के चयापचयजन्य अंत्य पदार्थों को वृक्क में पहुँचाना , जिनको वृक्क बाहर विसर्जित कर देते हैं ।

  • 3. पोषक पदार्थों , ओषधि , विटामिन आदि को शरीर के सब भागों में पहुंचा ।

  • 4. शरीर में लवण और क्षार का संतुलन बनाए रखना ।

  • 5. रोगोत्यादक जीवाणुओं का नाश कर इनसे शरीर की रक्षा करना । श्वेत रुधिर कोशिकाएँ ऐसे जीवाणुओं का भक्षण कर लेती हैं ।

  • 6. रुधिर के शीघ्रता से जमकर थक्का बनने की प्रवृत्ति से चोट लगने पर शरीर से रुधिर साव को बंद करना ।
Similar questions