Hindi, asked by shm0620262manvi, 3 months ago

6. सेहरा और गात शब्द का समानार्थी लिखो?​

Answers

Answered by Anonymous
2

Answer:

गात का पर्यायवाची – तन, शरीर, देह, तनु, काया, कलेवर, अंग

दूल्हा के माथे पर बांधे जाने वाले फूलों की लड़ियां, विवाह पर लिखा गया काव्य

(क़ब्र या ताज़िया पर चढ़ाने का) फूओलों का हार जो किसी चीज़ पर गोलाई में चिपका दिया जाता है

= सेहरा

एक तरह की आतशबाज़ी कि जब उसे छोड़ते हैं तो इस में से फूओल तरह झड़ते हैं कि सहरे की लड़ीयाँ लटकती मालूम होती हैं

विवाह के समय वर को पहनने के लिए फूलों या सुनहले-रुपहले तारों आदि की बड़ी मालाओं की पंक्ति या पुंज।

विवाह का मुकुट। मौर। क्रि० प्र०-बंधना।-बाँधना। पद-सेहरा बंधाई = वह धन या नेग जो दूल्हे को सेहरा बाँधने पर दिया जाता है। सेहरे-जलवे की बीबी = वह स्त्री जिसके साथ रीतिपूर्वक सेहरा बाँधकर और धूम-धाम से बरात निकालकर विवाह किया गया हो। (उपपत्नी या रखेली से भिन्न) मुहा०-(किसी काम या बात का) किसी के सिर सेहरा बंधना = किसी कार्य के सफलतापूर्ण सम्पादन का श्रेय प्राप्त होना। किसी काम या बात का यश मिलना।

(संग तराशी) मरगोल जो पत्थ्াर की पेशानी और हाशिया पर बतौर सरगाह बनी हो, मम्बत कारी की बैल

फूल आदि से बनी माला की पंक्ति जो दूल्हे के सिर पर बाँधी जाती है और सिर के नीचे मुख की ओर लटकती रहती है; मौर

मोतीयों या फूलों की लड़ीयाँ, मुक़य्यश या चांदी सोने के तारों के साथ जो ब्याह के वक़्त दुलहा दुल्हन के सर पर बांध कर मुंह की तरफ़ छोड़ देते हैं जिन से चेहरा ढक जाता है

Explanation:

Plz thanks my answer and mark as brilliant.

Similar questions