Hindi, asked by dilawarmulla23, 4 days ago

6. स्वयं को राकेश कुमार, कक्षा-8 का विदयार्थी मानते हुए, राजकीय माध्यमिक विद्यालय, जयपुर के प्रधानाचार्य को विद्यालय की ओर से पिकनिक पर ले जाने की प्रार्थना करते हुए एक औपचारिक पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by monikacutie
12

Answer:

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय,

राजकीय माध्यमिक विद्यालय ,

जयपुर

विषय: पिकनिक पर ले जाने के लिए प्रार्थना पत्र

महोदय ,

निवेदन है कि हम कक्षा 8 के सभी छात्र माउंट आबू पिकनिक पर जाना चाहते हैं lवहां पर बहुत सुंदर नजारे हैं l तथा वहा पर कोई दर्शनीय स्थल हैंl

अत: प्रार्थना है कि हमें पिकनिक पर जाने की अनुमति प्रदान करें l

प्रार्थी ,

राकेश कुमार

दिनांक:--------- कक्षा:8

Similar questions