Hindi, asked by arachnadhages, 9 months ago

6
संयुक्त परिवार
ताई,
माता-1
-
मेरा नाम राकेश है। हमारा परिवार संयुक्त
परिवार है। हमारे परिवार में दादा-दादी,
ताया-
T-पिता, चाचा-चाची और हम सभी
भाई-बहन रहते हैं। हम सब मिल-जुल कर
प्रेमपूर्वक एक ही घर में रहते हैं। मेरे दादाजी की
दो दुकानें हैं, जिन्हें मेरे तायाजी तथा पिताजी
उसे, तुम
सर्वनाम
संभालते हैं।
मेरे चाचा-चाची दोनों ही चिकित्सक हैं। मेरी माता जी अध्यापिका हैं। वह संध्या
समय हम सभी बच्चों को पढ़ाती हैं। दादाजी घर पर ही रहते हैं। मेरे ताया तथा
चाचाजी के दो-दो बच्चे हैं। हम सब भाई-बहन
मिलकर खूब खेलते हैं। हमारे दादाजी भी हम सभी
को एक साथ खेलते-कूदते देखकर बहुत प्रसन्न होते हैं।
प्रातः काल वे सभी बच्चों को बाग में घुमाने ले जाते हैं
तथा प्रकृति से संबंधित रोचक जानकारी देते हैं।
दादीजी हमें कहानियाँ सुनाती हैं और प्यार से सभी बच्चों का ध्यान रखती हैं।
सभी लोग मिल-जुल कर काम में हाथ बँटाते हैं। रविवार के दिन सभी की छुट्टी होती
है। उस दिन हम सारा समय साथ-साथ गुज़ारते हैं। सप्ताह-भर की घटित प्रिय-अप्रिय
शब्द- अर्थ
संयुक्त = combined परिवार
family प्रेम
प्रकृति
= love, अध्यापिका
= teacher father
= nature. बाग = garden जानकारी
माहौल - mood, जीवंत - sparky, खुशहाल - prosperous, प्रसन्न - happy
information, छुट्टी = holiday आशीर्वाद
= doctor
blessing,​

Answers

Answered by Anonymous
2

Universal adult franchise means that every person above the age of 18 have the right to vote. This is important to democracy because it is based on the principle of equality. It does not discriminate on the basis of social or economic backgrounds.

Similar questions