(6) धुप से अचानक छायादार कमरे में प्रवेश करने पर हमे कमे के अंदर चीजे धुंधली क्यों दिखाई देता है?
Answers
Answer:
आँखों में आइरिस या आँख की पुतलियाँ वह भाग होता है जो प्रकाश के अनुरूप अपने आकार को बड़ा या छोटा कर सकती है।
जब हम ऐसे स्थान पर हों, जिधर प्रकाश हो, तो आइरिस सिकुड़ा हुआ अथवा छोटा होता है; किंतु जब हम अंधकार में जाते हैं, तब उसमें फैलाव/वृद्धि होती है। आइरिस के बड़े होने से, नेत्र में कम प्रकाश में भी, पहले की तुलना में अधिक रोशनी प्रवेश करती है, जिस कारण हमें अंधकार में भी थोड़ा-थोड़ा दिखाई देने लगता है।
किंतु आइरिस का अचानक से, बड़े से छोटा होना अथवा छोटे से बड़े होने में कुछ समय लगता है। तो जब हम तेज धूप से कम उजाले वाले क्षेत्र में जाते हैं, तो आइरिस अचानक से वृद्धि नहीं कर पाते, और हमें दिखाई नहीं देता है।
इसके ठीक विपरीत जब हम अंधकार वाले स्थान से अधिक प्रकाश वाले क्षेत्र में जाते हैं, तो आइरिस बड़े होने के कारण, बहुत अधिक प्रकाश आँखों में प्रवेश करता है, तथा हमें देखने में समस्या होती है, इसे क्षेत्रीय बोली में आँखें चौंधियाना कहते हैं।