6 विभाग ४ - रचना ४. निम्नलिखित विषय से संबंधित ७० से ८० शब्दों में ३० जनवरी २०२१ आजाद भारत विद्यालय, कोल्हापूर वार्षिक पुरस्कार वितरण सामारोहनिबंध लिखे 30 जनवरी 2021 आजाद भारत विद्यालय कोल्हापुर वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह
Answers
Answer:
राजकीयमहाविद्यालय में छात्रसंघ की ओर से शनिवार को वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह विवेकानन्द सभागार में हुआ। इसमें वर्ष पर्यन्त विभिन्न गतिविधियों में विजेताओं को पुरस्कार दिए गए।
समारोह में वर्षभर में हुई गतिविधियों एकेडमिक, एनएसएस, स्काउट, खेलकूद सांस्कृतिक कार्यक्रम, विज्ञान परिषद आदि में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डाॅ. एसपी अवस्थी ने की। जिन्होंने बीके कुलश्रेष्ठ, एनके बंसल तथा डाॅ. डीके बंसल के साथ पुरस्कार वितरण किए गए। पुरस्कार वितरण में सांस्कृतिक प्रभारी डाॅ. रचना मेहता, खेलकूद प्रभारी डाॅ. एमके सिंह, केसी शर्मा (डीपीई) एवं डाॅ. अमजद फात्मी ने पुरस्कार वितरण में सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम में उपासना राजावत, अभिनव सिंह, अमित शर्मा, किशोर शर्मा, माया पुष्पा ने विभिन्न प्रतियोगिताआें में पुरस्कार प्राप्त कर आकर्षण का केन्द्र रहे। इस अवसर पर छात्रसंघ अध्यक्ष राजकुमारी कुशवाह, उपाध्यक्ष शशांक मित्तल, महासचिव रूपेश बघेला, संयुक्त सचिव पल्लवी महावर, खेल सचिव पुष्पेंद्र कुशवाह एवं सांस्कृतिक सचिव उपासना राजावत भी मौजूद रही। प्राचार्य डाॅ. अवस्थी ने अंत में सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी तथा पुरस्कार से वंचित रहे छात्र-छात्राओं को आगे अधिक मेहनत करने की सलाह दी। मंच संचालन डाॅ. अनुज कुमार, डाॅ. श्याम शैली ने किया। राष्ट्रीय गान के साथ समारोह सम्पन्न हुआ।