Hindi, asked by neerajnaagar73, 2 months ago

(6) विभिन्न एंव निदान में से उपसर्ग अलग करके लिखिए।​

Answers

Answered by s14547aprachi13804
1

Answer:

मूल शब्द उपसर्ग

विभिन्न = वि

निदान = नि

Hope it helps!!

Please mark me as brainliest

Answered by ltzSweetAngel
0

Answer:

हिंदी भाषा में शब्दों की रचना कई प्रकार से की जाती है। इन्हीं में से एक विधि है-शब्दों के आरंभ या अंत में कुछ शब्दांश जोड़कर नए शब्द बनाना। इस तरह से प्राप्त नए शब्द के अर्थ में नवीनता देखी जा सकती है; जैसे-‘हार’ शब्द में ‘आ’, ‘प्र’, ‘वि’ सम् जोड़ने पर हमें क्रमशः आहार, प्रहार और विहार शब्द प्राप्त होते हैं, जो अपने मूल शब्द हार के अर्थ से पूरी तरह अलग अर्थ रखते हैं; जैसे- हार (पराजय, फूलों की माला)

आ + हार = आहार – भोजन

प्र + हार = प्रहार – चोट

वि + हार = विहार – भ्रमण करना

Explanation:

हिंदी भाषा में तीन प्रकार के उपसर्ग प्रचलित हैं-

(क) संस्कृत के उपसर्ग,

(ख) हिंदी के उपसर्ग,

(ग) विदेशी उपसर्ग।

क) संस्कृत के उपसर्ग- संस्कृत के उपसर्गों को तत्सम उपसर्ग भी कहा जाता है। ये उपसर्ग प्रायः उन शब्दों के साथ जुड़ते हैं, जो संस्कृत भाषा से हिंदी में आए हैं; जैसे-

अति + आचार = अत्याचार,

दुर् + लभ = दुर्लभ

Similar questions