Hindi, asked by gouthamgyan, 9 months ago

6] वंद्व समास के दस उदाहरण लिखकर समास विग्रह कीजिए |
उदा:- सुख-दुःख
सुख और दुःख ​

Answers

Answered by rsingh625
2

5)द्वन्द्व समास :- जिस समस्त-पद के दोनों पद प्रधान हो तथा विग्रह करने पर 'और', 'अथवा', 'या', 'एवं' लगता हो वह द्वन्द्व समास कहलाता है।

समस्त-पद विग्रह

रात-दिन रात और दिन

सुख-दुख सुख और दुख

दाल-चावल दाल और चावल

भाई-बहन भाई और बहन

माता-पिता माता और पिता

ऊपर-नीचे ऊपर और नीचे

गंगा-यमुना गंगा और यमुना

दूध-दही दूध और दही

आयात-निर्यात आयात और निर्यात

देश-विदेश देश और विदेश

आना-जाना आना और जाना

राजा-रंक राजा और रंक

Answered by mrsluckysingh7347
0

Explanation:

साथ साथ

शुभ लाभ

हरा भरा

देश-विदेश

भला बुरा

छोटा बड़ा

पाप पुण्य

ऊंच-नीच

इधर उधर

भूल चूक

मार पीट

Similar questions