Hindi, asked by neeteshlodhineetesh4, 7 months ago

6- वायुमंडल के दो महत्वपूर्ण तत्व लखए.
१TOT​

Answers

Answered by pratyush15899
11

Explanation:

नाइट्रोजन और ऑक्सीजन वायुमंडल के दो मुख्य घटक हैं। ये दोनों गैसें मिलकर लगभग 99% शुष्क वातावरण बनाती हैं। इन दोनों गैसों का जीवन के साथ बहुत महत्वपूर्ण जुड़ाव है।

  1.  नाइट्रोजन: इस गैस की प्रतिशत मात्रा सभी गैसों से अधिक हैं. नाइट्रोजन की उपस्थिति के कारण ही वायुदाब, पवनों की शक्ति और प्रकाश के परावर्तन का आभास होता है. इस गैस का कोई रंग, गंध या स्वाद नहीं होता.
  2. ऑक्सिजन- यह अन्य पदार्थों के साथ मिलकर जलने का कार्य करती है. ऑक्सिजन के अभाव में हम ईधन नहीं जला सकते. यह ऊर्जा का मुख्य स्त्रोत है. यह गैस वायुमंडल में 64 किलोमीटर की ऊंचाई तक फैली हुई है, पर 16 किलोमीटर से ऊपर जाकर इसकी मात्रा बहुत कम हो जाती है.

[अगर आपको और जवाब चाहिए :

पृथ्वी के वायुमंडल की गैस संरचना में ओजोन जैसे महत्वपूर्ण तत्व भि शामिल हैं। 

ओजोन- यह गैस ऑक्सिजन का ही एक विशेष रूप है. यह वायुमंडल में अधिक ऊंचाइयों पर ही अति न्यून मात्रा में मिलती है. यह सूर्य से आने वाली तेज पराबैंगनी विकिरण (Ultraviolet Radiations) के कुछ अंश को अवशोषित कर लेती है. यह 10 से 50 किमी की ऊंचाई तक केंद्रित है. वायुमंडल में ओजोन गैस की मात्रा में कमी होने से सूर्य की पराबैंगनी विकरण अधिक मात्रा में पृथ्वी पर पहुंच कर कैंसर जैसी भयानक बीमारियां फैला सकती हैं.]

  • If it helps,..Don't forget to hit the♡ and mark as BRAINILIEST :)
Similar questions